कांग्रेस (Congress) ने अपनी प्रदेश इकाइयों और पार्टी पदाधिकारियों से 2 अक्टूबर को प्रदेशों व जिला मुख्यालयों में एक घंटे की पदयात्रा अनिवार्य रूप से करने को कहा है. एक सूत्र ने बताया कि पदयात्रा में अंतरिम कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सहित पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भाग लेगा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं. सोनिया राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली पदयात्रा में शामिल होंगी.
संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी आंतरिक परिपत्र के अनुसार, पदयात्रा के बाद महात्मा गांधी की विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए तीन से नौ अक्टूबर के बीच सेमिनार, व्याख्यान प्रदर्शनियों का दौर चलेगा.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात
परिपत्र में कहा गया है, "हमें लोगों को स्वतंत्रता, राष्ट्रवाद, धर्मनिरपेक्षता और अहिंसा के बारे में महात्मा गांधी के सिद्धांतों से अवगत कराने की जरूरत है."