Moti Lal Vohra Passes Away: कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा का हुआ निधन, सोनिया गांधी के थे करीबी
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) का सोमवार को निधन हो गया है. 93 साल के वोरा को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का करीबी माना जाता था. अक्टूबर महीने में कांग्रेस के दिग्गज नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. तब उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Moti Lal Vohra) का सोमवार को निधन हो गया है. 93 साल की उम्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल बोरा ने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. वोरा को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का करीबी माना जाता था. अक्टूबर महीने में कांग्रेस के दिग्गज नेता वोरा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. तब उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. हालांकि इलाज के बाद उन्होंने जानलेवा बीमारी को मात दे दी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कल ही उनका 93 वां जन्मदिन था. 20 दिसंबर 1928 को राजस्थान के नागौर में जन्मे वोरा को गांधी परिवार का वफादार माना जाता था. उन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया. अहमद पटेल और तरुण गोगोई: कांग्रेस ने अपने दोनों कद्दावर नेताओं को दी अंतिम विदाई
वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा इसी साल अप्रैल तक राज्यसभा के सदस्य थे. कांग्रेस के संगठन में हुए फेरबदल से पहले तक वह पार्टी के महासचिव की भी जिम्मेदारी उठा चुके है. वह अतीत में केंद्र सरकार में कई विभागों के मंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं. उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है. कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.