Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव प्रचार की शुरुवात कर दी है. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए शुक्रवार को खटीमा से परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) की शुरुआत की. इस खास मौके पर कांग्रेस नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि ''ये यात्रा सिर्फ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं. बल्कि लोगों के जीवन में बुनियादी परिवर्तन के लिए है, ये यात्रा राज्य को बीजेपी के शासन से मुक्त कराएगी.
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी यात्रा से एक दिन पहले गुरुवार को खटीमा से शुरू होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में तेजाब हमला होने की आशंका जताई थी. उन्होंने गुरुवार ट्वीट कर कहा कि मुझे सूत्रों से खबर मिली है कि कुछ लोग स्याही में तेजाब मिलाकर कांग्रेस के नेताओं पर फेंकने की कोशिश करेंगे. रावत में इस ट्वीट के बाद प्रशासन ने उसकी सुरक्षा बड़ा दी थी. यह भी पढ़े: Uttarakhand: उत्तराखंड में आप के सत्ता में आने पर सबको 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी- केजरीवाल
उत्तराखंड: कांग्रेस ने आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर खटीमा से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की।
पार्टी नेता हरीश रावत ने कहा, ''ये यात्रा सिर्फ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं लोगों के जीवन में बुनियादी परिवर्तन के लिए है। ये यात्रा राज्य को भाजपा के शासन से मुक्त कराएगी।'' pic.twitter.com/aNSBv0WlbU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2021
बता दें कि कांग्रेस जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव मैदान में उतर गई हैं. वहीं बीजेपी भी सत्ता में वापसी के लिए कमर कास ली. कांग्रेस ने जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र खटीमा से परिवर्तन रैली की शुरुआत की. वहीं बीजेपी भी कांग्रेस से पीछे नहीं है. बीजेपी ने कांग्रेस को जवाब देने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर से जनसंवाद रैली की शुरुआत की है.