Chhattisgarh Deputy CM TS Singh Deo: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने टीएस सिंह देव को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाकर बड़ा दांव खेला है. देव पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
उन्होंने बताया कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस के वफादार नेता और कुशल प्रशासक हैं. राज्य को उपमुख्यमंत्री के तौर पर उनकी सेवाओं से बहुत लाभ मिलेगा. में यकीन है कि छत्तीसगढ़ के लोग खड़गे जी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को भारी बहुमत से दोबारा चुनेंगे.
कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि देव का अनुभव और लोकप्रियता उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव जीतने में मदद करेगी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में होने हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी चुनाव में कैसा प्रदर्शन करती हैं.
टी.एस. सिंह देव को छत्तीसगढ़ सरकार का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/8basV1hUZN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023