लोकसभा चुनाव (General Election) से पहले कांग्रेस लखनऊ में मेगा शो कर रही है. यह रोड शो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) कर रही है. रोड शो में कांग्रेस ने राफेल विवाद पर मोदी सरकार को घेरा. राफेल मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका ने बस से राफेल का एक कटआउट लहराया. जब राहुल और प्रियंका ने राफेल का कटआउट लहराया तो वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए.
बता दें कि कांग्रेस लगातार राफेल मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. यहां से भी उन्होंने राफेल विमान सौदे का मुद्दा उठाया था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल डील में 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी की है. राहुल गांधी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने राफेल विमान सौदे में अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है और करीब 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी की है. यह भी पढ़ें- कांग्रेस का मिशन 2019: कार्यकर्ताओं ने बनाई 'प्रियंका सेना', पार्टी को देंगे नई मजबूती
#Visuals from Congress' roadshow in Lucknow. General Secretary for Uttar Pradesh East Priyanka Gandhi Vadra, General Secretary for Uttar Pradesh West Jyotiraditya Scindia and party President Rahul Gandhi are crossing Transport Nagar pic.twitter.com/MbKZc4fNnF
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2019
गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी की नई महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लखनऊ में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक रही है. प्रियंका गांधी हाल ही में प्रत्यक्ष राजनीति में शामिल हुईं हैं, उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपी गई है.