UP: बीजेपी उम्मीदवार अदिति सिंह की चुनौती पर कांग्रेस का जवाब, कहा- अगर प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ती हैं तो....
प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: Twitter)

रायबरेली (Raebareli) सदर से बीजेपी की उम्मीदवार अदिति सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तीखा हमला किया. बीजेपी उम्मीदवार ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को अपने खिलाफ लड़ने की चुनौती दी है. अब कांग्रेस ने अदिति सिंह की इस चुनौती पर जवाब दिया है. यूपी कांग्रेस ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली सदर से उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 लड़ने का फैसला करती हैं, तो उन्हें जीत मिलेगी. Uttar Pradesh: CM फेस वाले अपने बयान से पलटीं प्रियंका गांधी, अब कही यह बात.

अदिति सिंह, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था उन्होंने कहा कि एक बार प्रियंका मेरे खिलाफ लड़ लेंगी तो बहुत कुछ साफ हो जाएगा और यह भी सबको पता चल जाएगा कि रायबरेली अब कांग्रेस का गढ़ नहीं है. अदिति सिंह ने कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपने को भी कोरा नारा बताया.

रायबरेली विधानसभा सीट रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है जिसका प्रतिनिधित्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करती हैं. अदिति सिंह के पिता अखिलेश कुमार सिंह, जिनका 2019 में निधन हो गया था उन्होंने निर्दलीय और कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पांच बार इस विधानसभा सीट पर अपना सिक्का जमाया था. 2019 में अखिलेश सिंह के देहांत के बाद अदिति इस बार बीजेपी से इस सीट से मैदान में हैं

रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए बेहद खास है. कांग्रेस ने कहा कि रायबरेली गांधी परिवार के लिए एक घर की तरह है और रायबरेली के लोग उनके परिवार के सदस्यों की तरह हैं. रायबरेली का हर परिवार गांधी परिवार से राजनीतिक रूप से नहीं भावनात्मक रूप से जुड़ा. प्रियंका जी ने हमेशा सोनिया जी के चुनाव की कमान अपने हाथ में ली है, और वह (सोनिया) हमेशा जीती हैं."

यूपी में महिलाओं को 40 प्रतिशत सीटें देने और कांग्रेस के कैंपेन लड़की हूं लड़ सकती हूं पर अदिति ने तंज कसते हुए कहा, "यह एक राजनीतिक स्लोगन के अलावा कुछ नहीं है क्योंकि जमीन पर कांग्रेस के लिए कुछ भी नहीं है. अगर कांग्रेस सच में इसको लेकर गंभीर है तो उन राज्यों में इसे क्यों लागू नहीं किया गया जहां पार्टी अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में हैं अन्य राज्यों में तो महिलाओं को 20 फीसदी टिकट भी नहीं दिए गए. गोवा में पार्टी ने 28 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें सिर्फ दो महिलाएं हैं."