Congress Candidates First List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली सूची, वायनाड से इस बार भी राहुल गांधी मैदान में उतरेंगे

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरवार को दिल्ली में बैठक की. बैठक के एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी ने केरल, छत्तीसगढ़, केरल समेत अन्य राज्यों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी है.

(Photo Credits ANI)

Congress Candidates First List: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरवार को दिल्ली में बैठक की. बैठक के एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी ने केरल, छत्तीसगढ़, केरल समेत अन्य राज्यों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी है. उम्मीदवारों की पहली सूची दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर जारी की. कांग्रेस की पहली लिस्ट में राहुल गांधी को इस बार भी केरल से वायनाड से उतारा गया है. वहीं छतीसगढ़ के राजनांदगांव से भूपेश बघेल को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है. यह भी पढ़े: BJP candidates List: बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखें किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि  पार्टी की पहली लिस्ट में 15 जनरल तो 24 एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कैटेगिरी के उम्मीदवार शामिल हैं. साथ ही इनमें 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है.

Tweet:

वहीं लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार की सीट कहे जाने वाली रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है. लेकिन कांग्रेस के पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं है. दरअसल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने से गांधी परिवार की यह अहम सीट खाली हुई है. चार बार से सोनिया गांधी और उनसे पहले इंदिरा गांधी, फिरोज गांधी तक यहां का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं.

बताना चाहेंगे कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. जिसमें समाजवादी पार्टी, आरजेडी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, अरविन्द केजरीवाल की पार्टी आम आमदी पार्टी शामिल हैं.

वहीं इससे पहले आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने 195 उम्मीवारों की सूची जारी कर चुकी है. वहीं अन्य उम्मीवारों की सूची जल्द जारी करने वाली है.

Share Now

\