लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के इंटरव्यू पर राहुल गांधी का शायराना तंज- हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits-IANS/PTI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के बीच अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पीएम मोदी का (PM Narendra Modi) गैर चुनावी इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू की कई छोटी-छोटी क्लिप्स सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. इस इंटरव्यू पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) के इस खास इंटरव्यू को लेकर तंज कसा है.

राहुल (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज अपनाया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती. जनता के सामने, चौकीदार...मक्कारी नहीं चलती.' इसके साथ ही राहुल गांधी ने 'हैशटैग चौकीदार चोर है' का भी इस्तेमाल किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी पर यह ताजा हमला उस समय सामने आया है, जब लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं और सियासी सरगर्मी चरम पर है. यह भी-अक्षय कुमार ने लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू, देखें वीडियो

वहीं बीजेपी (BJP) प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कांग्रेस के हमले पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को दिए गए इंटरव्यू को ध्यानपूर्वक सुनने की बजाय कांग्रेस ने पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने नकारात्मकता की आदत बना ली है. पीएम मोदी (PM Modi) ने समाज, राष्ट्र और व्यक्तिगत मामलों पर बातचीत की है. उन्होंने इस इंटरव्यूर में किसी पार्टी या किसी नेता की आलोचना नहीं की है. नकवी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) की यही बदजुबानी कांग्रेस की कहानी खत्म करेगी.

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2019) के दौरान अक्सर टीवी चैनलों के एंकर को इंटरव्यू देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पहली बार एक गैरराजनीतिक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पीएम मोदी (PM Modi) से कई मजेदार सवाल किए हैं.