नई दिल्ली. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में ट्वीट किया था कि वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो उन्होंने आजतक नहीं किया है. अब यह साफ हो गया है कि आखिर यह काम क्या है। दरअसल, अक्षय ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का इंटरव्यू लिया है, जिसका टीजर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर किया. अक्षय कुमार का कहना है कि ये इंटरव्यू एकदम नॉन-पॉलिटिकल है. शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पीएम से सवाल करते दिखते हैं 'जैसे मैं अपने घर में अपनी मां के साथ रहता हूं क्या आपका मन करता है कि आपके जितने भी रिश्तेदार हैं सब आपके साथ रहें?'
वीडियो के कैप्शन में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा, "जहां पूरा देश चुनाव और राजनीति के बारे में बात कर रहा है, थोड़ा ब्रेक लीजिए. सौभाग्य मिला यह कैंडिड और पूरी तरह से नॉन पॉलिटिकल बातचीत करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ. एएनआई (ANI) के माध्यम से सुबह 9 बजे इस इंटरव्यू को देखिए और उनके बारे में कुछ अनजाने तथ्यों को जानिए." यह भी पढ़े-अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, 9 साल बाद फिल्म 'सूर्यवंशी' में साथ आएंगे नजर
Do you ever wonder whether PM Modi manages to laugh during the heat of the election campaign? You’ll get the answer tomorrow at 9am @ANI, in an informal and non-political conversation that I got the chance to do with @narendramodi ji. Do watch! pic.twitter.com/pczNar7k3A
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2019
PM Modi and Akshay Kumar’s ‘non political’ interaction at 7 LKM to be released at 9 am tomorrow pic.twitter.com/vtdxkMSL2I
— ANI (@ANI) April 23, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस प्रोमो को शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आपके साथ पॉलिटिक्स और इलेक्शन को छोड़ अन्य बातों पर बात करके अच्छा लगा. मुझे यकीन है कि लोगों को हमारी बातचीत पसंद आएगी.'
Dear @akshaykumar, it was good talking to you about everything, except politics and elections :)
I'm sure people would like watching our conversation. https://t.co/4iyZS1n2rN
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2019
ज्ञात हो कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से पीएम मोदी (PM Modi) के संबंध सालों पुराने हैं. 2013 में अक्षय की मोदी से पहली मुलाकात हुई थी, जब वो गुजरात के सीएम थे. पीएम बनने के बाद भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कई बार पीएम मोदी से मिलने पहुंचे.