राहुल गांधी ने शरद पवार से की मुलाकात, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा!
राहुल गांधी और शरद पवार (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने पर अड़े कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से मिले. शरद पवार के दिल्ली (Delhi) स्थित उनके घर पर जाकर राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान शरद पवार ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की है. साथ ही आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की. यह मुलाकात 20 मिनट से ज्यादा देर तक चली.

कुमारस्वामी ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि मैंने राहुल गांधी से पद नहीं छोड़ने का आग्रह किया. कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में भी अवगत कराया. इससे पहले कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष से पद पर बने रहने का आग्रह करेंगे. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े, चिंता में डूबे कांग्रेस के दिग्गज नेता

उधर, राहुल गांधी के इस्तीफे की जिद पर अड़े होने की वजह कांग्रेस में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकों का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह ने पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल से मुलाकात की.