राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े, चिंता में डूबे कांग्रेस के दिग्गज नेता
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter@INC India)

नई दिल्ली:  अपनी भावुक नाराजगी जाहिर करने और अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने निर्णय को वापस लेना नहीं चाहते. ऐसे में कांग्रेस (Congress) के पुराने दिग्गज नेता भावी कदम गहन चिंतन कर रहे हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि राहुल ने अपना मन बना लिया है और उनके पास आ रहे बार-बार के आग्रहों पर वह विचार नहीं करने वाले.

इस बीच पुराने दिग्गज नेता सक्रिय हो गए हैं और इस संकट से पार्टी को निकालने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. अंतरिम अध्यक्ष पद के लिए जिन लोगों के नाम चर्चा में चल रहे हैं, उनमें 91 वर्षीय मोतीलाल वोरा या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी अपने फैसले पर कायम, पार्टी को दिया 1 महीने का समय, संसद में जिम्मेदारी लेने को तैयार

खबर है कि गांधी परिवार के वफादार अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा सोनिया गांधी के साथ मिलकर भावी कार्ययोजना पर सीधे तौर पर काम कर रहे हैं. पार्टी के अंदर के सूत्रों ने कहा कि अंतरिम अध्यक्ष पार्टी के युवा नेताओं जैसे अशोक चव्हाण, गौरव गोगोई, दीपेंद्र हुड्डा, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुष्मिता देब की सदस्यता वाले एक अध्यक्ष मंडल के साथ काम करेगा.

कांग्रेस पार्टी को हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी मात्र 52 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी है, जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 300 से अधिक सीटें जीती है.