राफेल सौदे पर राहुल गांधी ने फिर पीएम मोदी को घेरा, कहा- देश के चौकीदार चोरी कर गए
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: राफेल सौदे को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इस मुद्दे पर अब फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद भारत की सियासी  घमासान मच गया है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि अनिल अंबानी के रिलायंस का नाम उन्हें भारत सरकार द्वारा सुझाया गया था. उनके पास और कोई विकल्प नहीं था. बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस रखी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान को हथियार बनाते हुए मीडिया के सामने पीएम मोदी को सीधे तौर कठघरे में खड़ा किया. राहुल गाँधी ने सबसे पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान को पढ़ा और उसके बाद मोदी सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला कर पूुछा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने जो कहा है वह सही है या नहीं. पीएम क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं. पीएम मोदी क्यों चुप हैं. पीएम मोदी को इस पर सफाई देनी चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने साफ-साफ कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. इसका सीधा मतलब यही है कि देश के प्रधानमंत्री ही चोर हैं. राहुल ने कहा कि पीएम को अब अपनी चुप्पी तोड़नी होगी और राफेल का सच देश को बताना होगा. यह भी पढ़ें- राफेल डील पर फ्रांस मीडिया ने उठाए सवाल, पूछा-आखिर रिलायंस के साथ कैसे हुआ सौदा?

राफेल सौदा भारतीय रक्षा बलों पर सर्जिकल स्ट्राइक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे भारतीय रक्षा बलों पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी ने मिलकर भारतीय रक्षा बलों पर 130 हजार करोड़ रुपये का सर्जिकल स्ट्राइक की है. मोदी जी आपने शहीद सैनिकों के खून का अपमान किया है.

राफेल मुद्दे पर पीएम चुराते हैं आंखे

राहुल गांधी ने कहा कि राफेल मुद्दे पर बात करने से पीएम मोदी हमेशा से ही बचते आये हैं. संसद में भी जब मैंने राफेल मुद्दे पर उनसे सवाल किये और आंकड़ों को उनके सामने रखा तो वो मुझसे नजरे चुराने लगे. राहुल ने कहा राफेल मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय बोलता है, अरुण जेटली बोलते हैं पर पीएम मुद्दे इस बारे में कभी बात नहीं करते.

राहुल ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने '1600 करोड़ रुपये में जहाज खरीदा. अनिल अंबानी ने 12 दिन पहले कंपनी बनाई. एचएएल से कांट्रेक्ट छीना. रक्षामंत्री कहती हैं कि एचएएल यह नहीं कर सकता है, जबकि एचएएल ने कहा कि वे विमान बना सकते हैं. सब झूठ बोल रहे हैं.' यह भी पढ़ें- राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का बड़ा खुलासा, कहा-अनिल अंबानी को हमने नहीं चुना, भारत की तरफ से नाम आया

आज जब ओलांद ने यह कहा है तो उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकल रहा है. सब बोलेंगे, लेकिन वे नहीं. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मेरी आंख में आंख नहीं मिलाई. इधर उधर देखते रहे.

देश का चौकीदार चोरी कर गया

राहुल गांधी ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी ने स्वयं अंबानी को कांट्रेक्ट दिया. पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के लोगों की जेब से पैसा निकाला और अनिल अंबानी की जेब में डाला.

राहुल गांधी ने कहा कि जिस व्यक्ति पर देश ने भरोसा किया था, उसने भरोसा तोड़ा है. देश का चौकीदार चोरी कर गया.'