नई दिल्ली: हाथरस (Hathras) घटना की जांच योगी सरकार (Yogi Govt) द्वारा सीबीआई (CBI) को सौंपे जाने के बाद जांच एजेंसी मामले की जांच में लग गई हैं. लेकिन इस घटना को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं. हाथरस की घटना को लेकर ही कांग्रेस पार्टी 26 अक्टूबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन (Nationwide protest) करने जा रही हैं. जिस प्रदर्शन में कहा जा रहा है कि पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी के छोटे बड़े सभी नेता शामिल होंगे.
वहीं कांग्रेस मोदी सरकार को कृषि बिल को लेकर लगातार घेर रही हैं. इस बिल के विरोध में कांग्रेस पार्टी 31 अक्टूबर को सभी पार्टी जिला मुख्यालयों पर विरोध में प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में भी पार्टी के पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी के छोड़े बड़े सभी नेता शामिल होने वाले हैं. यह भी पढ़े: Congress Woman Leader Questions party’s Decision: कांग्रेस नेता तारा यादव ने पार्टी पर उठाया सवाल, कहा- हाथरस पीड़िता के न्याय के लिए लड़ने वाले बलात्कारी को दे रहे टिकट
Congress to hold a nationwide protest on 26th October over Hathras incident. Party will hold protest at all party district heaRadquarters on 31st October against farm laws: Congress Sources
— ANI (@ANI) October 18, 2020
बता दें कि कि हाथरस घटना के बाद से ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है. घटना के बाद दोनों नेताओं ने पीड़िता के घर मिलने के लिए गए हुए थे. हालांकि पहले उन्हें बीच में ही रोक दिया गया था. जिसके कुछ समय बाद राहुल गांधी, प्रियंका समेत पांच लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए इजाजत दी गई थी. वहीं कृषि बिल को लेकर भी कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि इस बिल से किसानों की आमदनी बढ़ने के बजाय कम होगा.