गांधीनगर. गुजरात (Gujarat) में होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) से पहले कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सताने लगा है. 5 जुलाई को होने वाले गुजरात (Gujarat) की दो राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के चुनाव से पहले क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं को देखते हुए कांग्रेस ने अपने 71 विधायकों को गुजरात से बाहर राजस्थान में ट्रेनिंग कैंप में भेजने का फैसला लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक, कांग्रेस के 69 विधायक राजस्थान (Rajasthan) के माउंट आबू (Mount Abu) के लिए अहमदाबाद से रवाना हो गए हैं.
गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) अपने विधायकों को पार्टी शासित राज्यस्थान के माउंट आबू लेकर जा रही है, जहां 5 जुलाई को गुजरात (Gujarat) में राज्यसभा (Rajya Sabha) की दो सीटों के चुनाव से पहले एक बैठक बुलाई गई है. यह भी पढ़े-गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल, बॉर्डर के 435 गांवों को होगा फायदा
Gujarat: 69 Congress MLAs to stay in Balaram Palace Resort, Banaskantha. Earlier, they were going to Mount Abu, but now they will have the one day 'shivir' at Balaram Palace resort. (file pic) pic.twitter.com/486SnudExC
— ANI (@ANI) July 3, 2019
विधानसभा में कांग्रेस (Congress) के उपनेता शैलेश परमार ने संवाददाताओं से कहा, "चूंकि गुरुवार को सदन के मानसून सत्र की कोई बैठक नहीं है, इसलिए कांग्रेस विधायक माउंट आबू (Mount Abu) के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां वे संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा चुनाव से संबंधित बैठक में भाग लेंगे."
Mehsana: Congress MLAs stop at a restaurant for tea ; 69 Gujarat Congress MLAs are enroute Mount Abu to attend a one-day 'shivir' there. #Gujarat pic.twitter.com/87pgClRRM9
— ANI (@ANI) July 3, 2019
परमार ने कहा कि पार्टी ने अपने सभी 71 विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार गौरव पांड्या और चंद्रिकाबेन चूड़ासमा के पक्ष में वोट डालने को कहा है. उन्होंने विधायकों को चेतावनी दी कि जो भी चुनाव से दूर रहेगा, उसे अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बता दें कि गांधीनगर से लगभग 200 किमी दूर स्थित माउंट आबू (Mount Abu) न केवल निकटतम जगह में से एक है, बल्कि यह कांग्रेस (Congress) के लिए एक तरह से सुरक्षित स्थान भी है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है.
(IANS इनपुट के साथ)