एक ओर जहां अमरिंदर सिंह सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट करवा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस विधायक टेस्ट में फेल हो गए

विधायक सुरिंदर सिंह चौधरी ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने माइंड रिलेक्स करने वाली दवा ली है. वह डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन भी दिखा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह मैं रेस्टिल की गोली खाते हैं.

फ़ाइल फोटो

चंडीगढ़ : पंजाब जिसने देश को कई वीर दिए हैं इस समय नशे की समस्या से जूझ रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट अनिवार्य करवाया है. मगर उन्ही की पार्टी के विधायक डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. खबरों की माने तो करतारपुर सीट से निर्वाचित हुए कांग्रेस के विधायक सुरिंदर सिंह चौधरी डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. उनके द्वारा हॉस्पिटल में दिए गए यूरीन के सैंपल में नशीली दवा बेंजोडाइजेपिन के अंश पाए गए. बताया जाता है कि इसे डिप्रेशन और नींद की समस्या में इस्तेमाल किया जाता है.

वहीं, विधायक सुरिंदर सिंह चौधरी ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने माइंड रिलेक्स करने वाली दवा ली है. वह डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन भी दिखा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह रेस्टिल की गोली खाते हैं. .

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कोई नेता डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हो. इससे पहले कई नेता डोप टेस्ट में फेल हो चुके हैं.

Share Now

\