उत्तर प्रदेश: प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने पर कांग्रेस ने किया विरोध, 'तानाशाही बंद करो' का लगाया नारा

उत्तर प्रदेश में बीते सप्ताह पार्टी की नेता प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों ने सोमवार को संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सभी कांग्रेसी सांसद, संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्रित हुए थे और 'तानाशाही बंद करो' और 'गरीबों के खिलाफ अत्याचार बंद करों' जैसे नारे लगाए.

प्रियंका गांधी (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते सप्ताह पार्टी की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को हिरासत में लेने को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में कांग्रेस (Congress) के सदस्यों ने सोमवार को संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सभी कांग्रेसी सांसद, संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्रित हुए थे और 'तानाशाही बंद करो' और 'गरीबों के खिलाफ अत्याचार बंद करों' जैसे नारे लगाए.

लोकसभा के सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने आईएएनएस से बताया कि वे सोनभद्र में हुई जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी की अवैध तरीके से हिरासत में लिए जाने का विरोध कर रहे हैं. प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को सोनभद्र जाने के दौरान हिरासत में लिया था. ज्ञात हो कि वहां जमीन विवाद को लेकर पिछले सप्ताह 10 लोगों को गोली मार दी गई थी.

Share Now

\