मध्यप्रदेश का सियासी नाटक: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का सनसनीखेज इल्जाम- बीजेपी 14 विधायकों को किया अगवा
रणदीप सुरजेवाला (Photo Credits: IANS)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जारी सियासी घमासान के दौरान कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल फिर मंडराने लगे हैं. दरअसल कांग्रेस ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. इसे लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ( Randeep Singh Surjewala) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की ओर से उनके 14 विधायकों का अपहरण (Abducted) किया है. उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें देना चाहिए कि इससे पहले चार्टेड प्लेन में विधायकों को गुरुग्राम कौन लाया था.

इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि, प्रजातंत्र_का_चीर_हरण कर सत्ता की भूख मिटाना चाहती है भाजपा. मध्यप्रदेश में माफिया हारेगा - भाजपा हारेगी - जनादेश जीतेगा! सदन के पटल पर बहुमत से क्यों भाग रही है भाजपा? आयाराम, गयाराम ही अब मध्यप्रदेश में भाजपा का एकमात्र रास्ता है! वहीं यह भी खबर आ रही है कि सभी 14 विधायक लौट आए हैं और उन्होंने सीएम कमलनाथ से मुलाकात भी की.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ट्वीट कर कहा:- 

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि, विधायकों को तोड़ना, उनको पैसों का लालच देना ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है. ये इनकी आदत में शुमार है जहां भी कांग्रेस की सरकार है इनको पच नहीं रही है. कर्नाटक में इन्होंने नाटक नहीं किया, ये हर जगह कर रहे हैं. इससे पहले 3 बार ये प्रयास हो चुका है और तीनों बार ये मत खाएं हैं. जिस दिन सरकार बनी उसके 24 घंटे बाद ही इन्होंने सरकार गिराने का प्रयास कर दिया था.

पीटीआई का ट्वीट:- 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा:-

 

गौरतलब हो कि कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा था कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार अपने विधायकों को एकजुट रखने में असमर्थ है और हम पर विधायकों की खरीद-फरोख्त और उन्हें बंधक बनाने का आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा था कि हमने पहले भी कहा है कि हम खरीद-फरोख्त की ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं.