हैदराबाद में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना पर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा-स्तब्ध हूं

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पुरे देश से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. हर कोई इस घटना की कड़ी निंदा कर रहा है.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह इससे स्तब्ध हैं.

राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पुरे देश से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. हर कोई इस घटना की कड़ी निंदा कर रहा है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. महिला डॉक्टर के साथ पहले आरोपियों ने गैंगरेप किया और फिर जला कर उसकी हत्या कर दी गई. राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक एनसीडब्ल्यू 'कोई कसर नहीं छोड़ेगा. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह इससे स्तब्ध हैं.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं डॉक्टर के साथ बलात्कार और उनकी हत्या की जघन्य घटना से स्तब्ध हूं. कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के साथ इस तरह की हिंसा कैसे कर सकता है, यह अकल्पनीय है.इस मामले के सामने आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने कहा कि वह सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करेगा कि वे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का पता लगाने के लिए एहतियाती कदम उठाएं. यह भी पढ़े-हैदराबाद डॉक्टर रेप-मर्डर: गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली बोले-पहले बहन को नहीं पुलिस को करना चाहिए था फोन

राहुल गांधी का ट्वीट-हैदराबाद में पशु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना से स्तब्ध हूं

वही इस मामले में राज्य की पुलिस ने कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान मोहम्मद पाशा, नवीन, केशावुलु और शिवा के तौर पर हुई है. पुलिस ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि आरोपियों ने पीड़िता को पहले अगवा किया और फिर गैंगरेप किया. बाद में उसे मौत के घाट उतारकर जला दिया.

Share Now

\