कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार को जाएंगे हाथरस, दुष्कर्म की पीड़िता से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश के हाथरस जाएंगे. हाथरस में पुलिस द्वारा रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर देने के कारण जमकर आक्रोश फैल गया था. पार्टी सूत्रों ने कहा कि उप्र सरकार से यात्रा की अनुमति मांगी गई है और उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी रहेंगे.
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) गुरुवार को सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश के हाथरस जाएंगे. हाथरस में पुलिस द्वारा रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर देने के कारण जमकर आक्रोश फैल गया था. पार्टी सूत्रों ने कहा कि उप्र सरकार से यात्रा की अनुमति मांगी गई है और उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी रहेंगे.
मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के पुलिस द्वारा "जबरन दाह संस्कार" करने को "शर्मनाक" करार दिया. उन्होंने 19 साल की पीड़िता के दाह संस्कार की एक समाचार रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया, "दलितों पर अत्याचार करना एक शर्मनाक कदम है. हमारी लड़ाई इस घृणित सोच के खिलाफ है."
यह भी पढ़ें: Hathras Gangrape Case: प्रियंका चोपड़ा ने की हाथरस गैंगरेप में न्याय की मांग, पूछा- और कितनी निर्भया?
इससे पहले पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से "समय पर कार्रवाई नहीं करने" के लिए इस्तीफे की मांग की थी. बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच हाथरस के पैतृक गांव में बुधवार को दलित युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.