कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने में नहीं छिपाने में रूचि
प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

लखनऊ, 23 जुलाई: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है. प्रियंका गांधी ने गुरूवार को ट्वीटर पर एक अस्पताल में भरे पानी में काम कर रहे लोगों का एक वीडियो अपलोड किया और लिखा कि, "कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचौबंद होनी चाहिए. मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है. आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाएं देखीं. लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है."

इससे पहले उन्होंने लिखा था कि यूपी के दो प्रमुख नगरों लखनऊ (Lucknow) और गोरखपुर के सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो जाने की खबरे हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ सुविधाओं को लेकर प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है

कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों की ये स्थिति चिंताजनक है. तीन महीने पहले सरकार के समक्ष उठाई गई चिंताएं आज हकीकत के रूप में सामने आ रही हैं.