नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अपने बड़े भाई और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बात पर सहमती जताते हुए कहा कि एक गैर-गांधी को देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए. राहुल गांधी ने भी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद ऐसी ही बात कही थी.
'इंडिया टुमॉरो' किताब को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने कहा "उन्होंने (राहुल गांधी) कहा है कि हममें से किसी को भी पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए और मैं उनकी इस बात से पूर्ण सहमत हूं." उन्होंने यह भी कहा कि वह गैर-गांधी ‘बॉस; के निर्देशों का पालन करेंगी, चाहे उन्हें यूपी का संगठनात्मक प्रभार मिले या अंडमान और निकोबार का. Priyanka Gandhi on Yogi Govt: प्रियंका गांधी ने कहा- उत्तर प्रदेश में यूरिया की किल्लत, कालाबाजारी से किसान परेशान; योगी सरकार समस्या का तुरंत करे समाधान
उल्लेखनीय है कि पार्टी के भीतर लंबे समय से नए पार्टी प्रमुख की मांग के बीच प्रियंका का यह बयान बेहद मायने रखता है. हालांकि कांग्रेस ने संकेत दिया कि राहुल गांधी भविष्य में फिर पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल सकते है. गौर हो कि राजस्थान में पनपे सियासी संकट का समाधान निकालने का श्रेय राहुल गांधी को ही दिया जा रहा है.
कांग्रेस पार्टी एक दावा है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की बुरी हार के कारण राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान एक साल तक संभाली. हालांकि कांग्रेस ने नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कोई बात अब तक नहीं कही है.