कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का विवादित बयान, कहा-सड़कों की हालत कैलाश विजयवर्गीय के गालों जैसी, इसे 15 दिन में बनाएंगे हेमा मालिनी के गाल जैसा

मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मथुरा सांसद बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित दिया है. जिससे सूबे की राजनीति गरमा गयी है. राज्य में बारिश के चलते सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर पीसी शर्मा मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये बेतुका बयान दे डाला.

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (Photo Credit-Youtube Video Grab)

भोपाल. मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) में मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary of BJP Kailash Vijayvargiya) और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) को लेकर विवादित दिया है. जिससे सूबे की राजनीति गरमा गयी है. राज्य में बारिश के चलते सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर पीसी शर्मा (Congress Leader PC Sharma) मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये बेतुका बयान दे डाला.

पीसी शर्मा (PC Sharma) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये वाशिंगटन और न्यूयॉर्क की सड़कें थीं कैसी? पानी गिरा जमके और यहां गड्ढे ही गड्ढे हो गए, उन्होंने आगे कहा कि भारी बारिश के बाद सड़कों की हालत ऐसी है जैसे चेचक के दाग हों, सड़क की हालत कैलाश विजयवर्गीय के जो गाल हैं वैसी हो गई. 15-20 दिन में चकाचक सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी हो जाएंगी. इसके लिए नगर निगम का 31 करोड़ का टेंडर पास हुआ है. यह भी पढ़े-सीएम कमलनाथ के कैबिनेट में मंत्री उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, लगाया सरकार को अस्थिर करने का आरोप

पीसी शर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय और हेमा मालिनी को लेकर दिया बेतुका बयान-

गौरतलब है कि सूबे के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पिछले साल अमेरिका दौरे पर गए थे. इस  दौरान उन्होंने वाशिंगटन डीसी में कहा था कि जब मैं वाशिंगटन हवाई अड्डे पर उतरा और सड़कों पर यात्रा की, तो मुझे ऐसा लगा कि एमपी में सड़कें अमेरिका की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर हैं.

Share Now

\