महाराष्ट्र में सियासी संकट बरकरार, सरकार गठन को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हाईकमान करेगी अंतिम फैसला
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी घमासान जारी है. बीजेपी- शिवसेना (BJP-Shivsena) के बीच बढ़े गतिरोध के बाद महाराष्ट्र में दोनों पार्टी के गठबंधन से सरकार बनती नजर नहीं आ रही है. ऐसा इसलिए कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में खुद के दम पर सरकार बनाने से इंकार कर दिया है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी घमासा के बीच ही कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress leader Mallikarjun Kharge) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है. जनता का फैसला उन्हें स्वीकार है  और मौजूदा समय में कांग्रेस इसी की पक्ष में है.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मीडिया ने जब सवाल किया कि क्या कांग्रेस महाराष्ट्र सरकार बनाने को लेकर शिवसेना को अपना समर्थन देगी उस पर उनका जवाब था कि हाई कमान की निर्देश के अनुसार वे आगे बढ़ेंगे. एएनआई न्यूज एजेंसी की माने तो सरकार गठन को लेकर ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं की दस बजे एक बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में सरकार गठन को लेकर शिवसेना को समर्थन देना है फिर विपक्ष में बैठना है इसके बारे में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: बीजेपी के इनकार के बाद राज्यपाल ने पूछा- क्या शिवसेना बनाना चाहती है सरकार, एनसीपी ने समर्थन देने के बदले रखी यह शर्त

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही बीजेपी शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर  गतिरोध जारी है. शिवसेना का कहना है कि उसे महाराष्ट्र में ढाई- ढाई साल के लिए सीएम पद की कुर्सी चाहिए. जो बीजेपी शिवसेना को देना नहीं चाहती है. दोनों पार्टी के पास बहुत ना होने के चलते बीजेपी के साथ ही शिवसेना अपने बल पर सरकार नहीं बना सकती है. ऐसे में चर्चा है कि शिवसेना एनसीपी और कांगेस के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है.

गौतलब हो कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 105, शिवसेना 56, शरद पवार की एनसीपी को 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है.