मध्यप्रदेश: दिग्विजय के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा- कर्ज माफी के वादे को नहीं कर पाए पूरा, किसानों से माफी मांगे राहुल गांधी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने गुरुवार को भोपाल में कहा कि हम मध्यप्रदेश में किसानों के साथ किए गए कर्ज माफी के वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए और उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि कर्ज माफी में कितना समय लगेगा. इससे नाराज किसानों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा.
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने गुरुवार को भोपाल (Bhopal) में कहा कि हम मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में किसानों (Farmers) के साथ किए गए कर्ज (Loan Waiver) माफी के वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को किसानों से माफी (Apologise) मांगनी चाहिए और उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि कर्ज माफी में कितना समय लगेगा. इससे नाराज किसानों के बीच एक अच्छा संदेश (Good Message) जाएगा.
लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व केवल कुछ चुनिंदा नेताओं से मुलाकात करता है. अगर यह इसी तरह जारी रहा, तो पता नहीं पार्टी का क्या होगा. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को मजबूत करना है, तो नेतृत्व को अपने कार्यकर्ताओं से मिलना चाहिए और इस तरह 2024 में कांग्रेस सत्ता में आ सकेगी. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: विधायक लक्ष्मण सिंह ने नेताओं की पत्नियों के इलेक्शन लड़ने पर उठाये सवाल, कहा- इनसे चुनाव लड़ाना हानिकारक.
बता दें कि लक्ष्मण सिंह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं. लक्ष्मण सिंह मध्यप्रदेश के चाचौड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं.