VIDEO: कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी का RSS पर हमला, कहा, 'संविधान को बदलने की कुचलने की बात करना आरएसएस के पूराने संस्कार है
संविधान दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस कार्यकर्ता और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा.
दिल्ली: संविधान दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस कार्यकर्ता और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान जिग्नेश ने कहा की आरएसएस के लोग भूतकाल में ये कह चुके है की बाबासाहेब के संविधान को समुद्र में फेंक दो.
यहां तक की आरएसएस के एक नेता ने कहा है ,' बाबासाहेब के संविधान को कूड़े दान में फेंक दो. संविधान की बदलने की बात करना, कुचलने की बात करना ये आरएसएस के पूराने संस्कार है. वो चाहते है की बाबासाहेब के संविधान के बदले मनुस्मृति लागू की जाएं. जबकि कांग्रेस पार्टी और आंबेडकरवादी लोग ये चाहते है की किसी भी कीमत पर संविधान की रक्षा हो. ये भी पढ़े:Annual Report of Indian Judiciary: पीएम मोदी ने जारी की भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट; कहा, ”संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं बल्कि…” (Watch Video)
कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी का आरएसएस पर बयान
इसलिए इस तालकटोरा स्टेडियम में संविधान रक्षकों की एक फ़ौज खड़ी की गई है. संविधान रक्षक अभियान आज से पूरे देश में शुरू किया जा रहा है. हर कीमत पर संविधान को बचाएंगे और बाबासाहेब के विचारों और मूल्यों को घर घर पहुचाएंगे. ये हमार लक्ष्य है. मेवाणी ने कहा की ,' पीएम नरेंद्र मोदी ने अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन दिए है की वे कितने संविधान प्रेमी है.
उन्होंने पार्लियामेंट की सीढियां चढ़ते हुए अपना माथा भी टेका था. मेवाणी ने पीएम से सवाल किया है की ,' यदि आप सचमुच संविधान को मानते है आपकी सरकार में संविधान सच में लागू है तो आज का सूरज अस्त होने से पहले,अमेरिका ने जिसके खिलाफ वारंट निकाला है, उस गौतम अडानी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करके दिखाइए.