VIDEO: हार पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान, कहा, 'धक्का दिया गया है, टारगेट करके चुनाव का ये रिजल्ट निकाला गया

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में महाविकास आघाड़ी की हार हुई है. कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव की शिवसेना का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. इस पर अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पत्र परिषद आयोजित कर प्रतिक्रिया दी है.

Credit-(X,ANI )

दिल्ली: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में महाविकास आघाड़ी की हार हुई है. कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव की शिवसेना का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. इस पर अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पत्र परिषद आयोजित कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा की जो जीता है, उन्हें भी ये  अनुमान नहीं था, की ये नतीजा आएगा. हम ये मानकर चल रहे थे की हमें जनादेश मिलेगा. जनता हमारे साथ है, राज्य के किसान इनसे नाराज है.

महाराष्ट्र के कर्मचारी सरकार से नाराज है. रमेश ने कहा ,' चार से पांच महिने जो एक माहौल था. आज भी वही माहौल है, हम ये मानकर चल रहे थे. सभी का यही मानना था,लेकिन जो नतीजे आएं है, वे इसके विपरीत है. लेकिन अब ऐसा नहीं है की हम अपने एजेंडे से पीछे हटेंगे. हम संघटन को पुनर्जीवित करेंगे. उन्होंने कहा की धक्का मिला है ये सही है, लेकिन ये धक्का दिया गया है. ये भी पढ़े:Maharashtra Election Results: ”विश्वास नहीं हो रहा है कि महाराष्ट्र मेरे साथ ऐसा व्यवहार करेगा”, अप्रत्याशित चुनाव नतीजों पर बोले उद्धव ठाकरे

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान 

कोई षड़यंत्र है कही, हमें हराने का. हमारे लिए कही ख़ुशी कही गम है, कही जीते है कही हारें है. जो सामाजिक मुद्दे हम उठाते आएं है, हम उठाते रहेंगे. अदानी का मसला रहेगा, जातीय जनगणना, संविधान की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाने है, हम वो उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा की टारगेट करके चुनाव का ये रिजल्ट निकाला गया है.

 

Share Now

\