कांग्रेस के पूर्व झारखंड अध्यक्ष अजॉय कुमार AAP में शामिल, मनीष सिसोदिया ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
अजॉय कुमार AAP में शामिल (Photo Credit- ANI)

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजॉय कुमार (Dr Ajoy Kumar) ने कांग्रेस छोडकर आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली है. अजॉय कुमार ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मौजूदगी में अजय कुमार ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. अजॉय कुमार के पार्टी में शामिल होने को लेकर 'आप' नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण साथी, देश के प्रशासन तंत्र के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर डॉ अजॉय जी हमारे साथ जुड़ रहे हैं, मैं तह-ए-दिल से उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत कर रहा हूं.

अजॉय कुमार ने कांग्रेस छोड़ते समय अपने त्यागपत्र में झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर कई आरोप लगाए थे. अजॉय ने कहा था कि पार्टी के नेताओं ने पार्टी से ऊपर अपने व्यक्तिगत हितों को रखा. अजॉय कुमार ने यह तक आरोप लगाया था कि उनकी ही पार्टी के नेताओं ने उनपर हमला करने के लिए गुंडे भेजे थे.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले अंदरूनी कलह में उलझी है कांग्रेस. 

 अजॉय कुमार AAP में शामिल-

आप में शामिल होने के बाद अजॉय कुमार ने कहा कि आप ही सच्चे अर्थों में 'आम आदमी की पार्टी है' जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है और विकास के लिए काम कर सकता है. अजय ने कहा कि हमारे जैसे सभी आम आदमी को ईमानदार राजनीति में आगे आने चाहिए और सहयोग देना चाहिए. आज की राजनीति का जवाब सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की राजनीति है. माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को अजॉय कुमार के पार्टी में आने से फायदा मिल सकता है.