नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने सोमवार को सलाह दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन करके उसे मनमोहन सिंह के नेतृत्व में करतारपुर गलियारा के उद्घाटन समारोह के लिए भेजा जा सकता है. पाकिस्तान ने इस कार्यक्रम के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनके देश ने सिंह को करतारपुर गलियारा के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित करने का निर्णय लिया है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंघवी ने एक ट्वीट में कहा कि वह भारत सरकार को डॉक्टर मनमोहन सिंह को पाकिस्तान द्वारा आमंत्रित किये जाने पर सलाह देते हैं कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को एक सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल पाकिस्तान भेजना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री को निजी तौर पर इस तरह के चुनिंदा लोगों का प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए. यह पी वी नरसिंह राव द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल का प्रमुख चुने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा.’’
Pak’s invite 2 #DRMMS, I suggest to #GOI #PM #HomeMin: send all party delegation to #Pak. Whole country 2show solidarity qua #Pak. #PM 2personally constitute such delgation of selected individuals. Even more significant than #PVN nomination of #Vajpayee 2head UN delgation
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) September 30, 2019
करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की स्थापना सिखों के संस्थापक गुरु गुरुनानक देव जी ने 1522 में की थी. पाकिस्तान गलियारे के जरिये प्रतिदिन पांच हजार श्रद्धालुओं को अपने यहां आने की अनुमति देगा.