Congress Meeting: सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, CWC ने सर्वसम्मति से खारिज कर किया प्रस्ताव

CWC Meeting, 13 मार्च: ANI के सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपने भाषण में कहा कि अगर पार्टी को लगता है तो हम तीनों (सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन CWC ने सर्वसम्मति से इसे खारिज कर दिया.

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में चुनावी हार पर चर्चा की गई. कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव सहित आगामी चुनावों में चुनावी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. CWC ने सर्वसम्मति से सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपने विश्वास की पुष्टि की और उनसे कांग्रेस का नेतृत्व करने का अनुरोध किया. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि देश में कांग्रेस आज भी सबसे विश्वसनीय विपक्षी दल है और इसलिए इसमें सुधार तथा नई जान फूंकना जरूरी है.

बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ही हमारा नेतृत्व करेंगी और भविष्य में कदम उठाएंगी. हम सभी को उनके नेतृत्व पर भरोसा है. सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद गोवा के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष बनी रहेंगी. 5 राज्यों के चुनाव को लेकर हुई विस्तृत चर्चा हमने चर्चा की कि चीजों को कैसे आगे बढ़ाया जाए और हम आगामी चुनावों की तैयारी कैसे करें.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के लिए अपने पदों का त्याग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम सभी ने इसे खारिज कर दिया.  बैठक में कांग्रेस ने कहा कांग्रेस ने कहा, ‘जिस आजादी को हासिल किया था देश के साथ मिलकर, उसी आजादी को बचाएंगे हम देश के साथ मिलकर.’

आपको बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और तीन अन्य कांग्रेस नेता पार्टी की कार्य समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए. कांग्रेस नेता एके एंटनी बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.