हरियाणा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बेटी श्रुति के साथ विधायक किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा
हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, तोशाम से कांग्रेस विधायक और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू किरण चौधरी ने अपनी बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के साथ इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, तोशाम से कांग्रेस विधायक और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू किरण चौधरी ने अपनी बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के साथ इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ से टिकट नहीं मिलने पर वह कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रही थीं.
ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: हरियाणा ने दिल्ली की आप सरकार पर पानी की कमी के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया
बेटी श्रुति के साथ विधायक किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा
किरण ने कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली को बताया इस्तीफे की वजह
किरण चौधरी ने अपने इस्तीफे की वजह कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली को बताया है. हरियाणा कांग्रेस में एक परिवार के राज को और उनकी आवाज को दबाने की प्रयास करने की वजह भी किरण ने अपने इस्तीफे में लिखी है.अब वह बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं. उन्होंने अपने सभी समर्थकों को दिल्ली में पहुंचने के निर्देश दिए हैं. वह दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ले सकती हैं. इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रह सकते हैं.