उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुनकरों की समस्याओं को लेकर लिखा CM योगी को पत्र
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

लखनऊ, 29 अक्टूबर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gnadhi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (CM Yogi) को बुनकरों की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना को फिर से बहाल करने की मांग की है. प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा है कि, मेरी जानकारी में आया है कि पिछले कुछ समय से वाराणसी के बुनकर बहुत ही परेशान और हताश हैं. पूरी दुनिया में मशहूर बनारसी साड़ियों के बुनकरों के परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं.

उन्होंने पत्र में आगे लिखा, कोरोना महामारी और सरकारी नीतियों के चलते उनका पूरा कारोबार चौपट हो गया है जबकि उनकी हस्तकला द्वारा सदियों से उत्तर प्रदेश का नाम रोशन हुआ है. राज्य सरकार को इस कठिन दौर में उनकी पूरी सहायता करनी चाहिए. यूपी की प्रभारी महासचिव प्रियंका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखे पत्र में कहा है कि यूपीए सरकार ने 2006 में बुनकरों के लिए फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना लागू की थी. मगर आपकी सरकार यह योजना खत्म करके बुनकरों के साथ बहुत नाइंसाफी कर रही है.

यह भी पढ़ें: MP Bypoll Election2020: एमपी उपचुनाव से पहले दिग्विजय सिंह का ऑडियो वायरल, सपा प्रत्याशी ने लगाया ये आरोप

कांग्रेस महासचिव में पत्र में लिखा है कि सिर्फ इतना ही नहीं बुनकरों ने मुझे बताया कि मनमाने बिजली बिल के खिलाफ जब वे हड़ताल पर गए तो सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया. सरकार के प्रतिनिधि ने उन्हें भरोसा भी दिलाया कि उनकी मांगें मान ली जाएंगी. लेकिन इसके बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान करने का कोई प्रयास नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना बहाल की जाए. फर्जी बकाया के नाम पर बुनकरों का उत्पीड़न तत्काल प्रभाव से रोका जाए. बुनकरों के बिजली कनेक्शन न काटे जाएं. जो बिजली के कनेक्शन कट गए हैं उन्हें तत्काल जोड़ा जाए.