नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को अपने विरोधी बीजेपी का उपहास उड़ाकर 'अप्रैल फूल दिवस' मनाया. पार्टी ने 'हैशटैगमोदीमतबनाओ' के तहत बीजेपी के चुनाव घोषणापत्र को ऑनलाइन जारी किया और पार्टी का नाम बदलकर 'भारतीय जुमला पार्टी' रख दिया, जिसमें कमल का प्रतीक उल्टा था और नरेंद्र मोदी पार्टी के नाम पर उद्धरण चिन्ह दिखा रहे थे.
इसके कवर में बीजेपी की टैगलाइन 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के व्यंग्यात्मक संस्करण को भी दिखाया गया है. कांग्रेस ने लिखा कि बीजेपी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के व्यवस्थित विनाश का कारण बनेगी और इसके परिणामस्वरूप इस वर्ग के बेरोजगार युवा अधिक निराश होंगे.
BREAKING: @BJP4India has launched its Manifesto.
Read it here: https://t.co/NlyZocYPlg#ModiMatBanao
— Congress (@INCIndia) April 1, 2019
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने किया खुलासा, कहा- फेसबुक पर कोई आधिकारिक पेज नहीं हटाया गया
Don’t be fooled by what @BJP4India shows you. This is the reality of Modi's 'new India'. #ModiMatBanao pic.twitter.com/a71inBoXXA
— Congress (@INCIndia) April 1, 2019
यह भी लिखा गया है कि भारत के 'फस्र्ट-एवर पीएम' होने के लिए मोदी ने देश को 'फस्र्ट-एवर व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी' दी और साथ ही 'फस्र्ट एवर ब्लॉग मंत्री' अरुण जेटली भी दिया. बीजेपी सरकार की व्यंग्यात्मक आलोचना को 38.5 हजार से अधिक ट्वीट तेजी से प्राप्त हुए.