नई दिल्ली, 9 सितंबर. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढती जा रही है. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 43 लाख 70 हजार 129 पहुंच गई है. कोविड-19 के चलते आर्थिक मोर्चे पर देश में काफी नुकसान हुआ है. साथ ही कांग्रेस (Congress) हर मोर्चे पर केंद्र सरकार को घेरती नजर आ रही है. कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) पर अनौपचारिक क्षेत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा के अनियोजित लॉकडाउन ने अनौपचारिक क्षेत्र को बर्बाद करने का काम किया है. अनौपचारिक क्षेत्र में 40 करोड़ कामगार गरीबी के मुहाने पर हैं; अब तक अनौपचारिक क्षेत्र के लिए भाजपा विशेष योजना पेश नहीं कर पाई है. यह भी पढ़ें-Congress Attacks Modi Govt on Development: कांग्रेस का केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-जुमले तो आदत में थे, अब विकास कहां से लाओगे
कांग्रेस का ट्वीट-
भाजपा के अनियोजित लॉकडाउन ने अनौपचारिक क्षेत्र को बर्बाद करने का काम किया है। अनौपचारिक क्षेत्र में 40 करोड़ कामगार गरीबी के मुहाने पर हैं; अब तक अनौपचारिक क्षेत्र के लिए भाजपा विशेष योजना पेश नहीं कर पाई है।#RahulGandhiSpeaksOnEconomy pic.twitter.com/9IwJ3WG88V
— Congress (@INCIndia) September 9, 2020
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा की अनियोजित तालाबंदी ने देश के मजदूर, किसान, दुकानदार पर आक्रमण करने का काम किया. अनियोजित लॉकडाउन के कारण 78% ग्रामीण भारतीयों के काम में ठहराव आ गया; आर्थिक संकट ने घेर लिया. लेकिन भाजपा सरकार ने अनौपचारिक क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया.
कांग्रेस का ट्वीट-
भाजपा की अनियोजित तालाबंदी ने देश के मजदूर, किसान, दुकानदार पर आक्रमण करने का काम किया। अनियोजित लॉकडाउन के कारण 78% ग्रामीण भारतीयों के काम में ठहराव आ गया; आर्थिक संकट ने घेर लिया। लेकिन भाजपा सरकार ने अनौपचारिक क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया।#RahulGandhiSpeaksOnEconomy pic.twitter.com/HxWv1DCtev
— Congress (@INCIndia) September 9, 2020
वहीं देश में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 43,70,129 पहुंच गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 8 लाख 97 हजार 394 सक्रिय केस हैं. अच्छी खबर यह है 33 लाख 98 हजार 845 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि 73 हजार 890 लोगों की जान कोरोना के चलते हुई है.