Congress Attacks Modi Govt: देश में बढती महंगाई को लेकर कांग्रेस पर केंद्र पर निशाना, कहा-झूठ और भ्रम प्रधानमंत्री मोदी के साम्राज्य की दो नींव है

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि दो कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को डीजीसीआई ने हरी झंडी दी है. कोरोना, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, जीडीपी और किसानों के मुद्दों को लेकर पूरा विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस ने देश में बढती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ और भ्रम प्रधानमंत्री मोदी के साम्राज्य की दो नींव है.

Congress Attacks Modi Govt: देश में बढती महंगाई को लेकर कांग्रेस पर केंद्र पर निशाना, कहा-झूठ और भ्रम प्रधानमंत्री मोदी के साम्राज्य की दो नींव है
कांग्रेस और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 6 जनवरी 2021. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि दो कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को डीजीसीआई ने हरी झंडी दी है. कोरोना, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, जीडीपी और किसानों के मुद्दों को लेकर पूरा विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) ने देश में बढती महंगाई को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ और भ्रम प्रधानमंत्री मोदी के साम्राज्य की दो नींव है.

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि झूठ और भ्रम प्रधानमंत्री मोदी के साम्राज्य की दो नींव है. लेकिन उन्हें मालूम नहीं कि उनका साम्राज्य बेहद खोखली नींव पर टिका है. टैक्स वसूली से लेकर बढ़ती कीमतों तक देश सब कुछ जान रहा है. एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें पीएम मोदी का बयान है कि सभी देशवासियों को सस्ता ईधन मिले इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. यह भी पढ़ें-Congress Attacks Modi Govt: कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, कहा-अन्नदाता की लगातार शहादत के बावजूद भाजपाई सल्तनत का अहंकार नहीं टूट रहा है

कांग्रेस का ट्वीट-

कांग्रेस ने केंद्र से पूछा है कि अगर सरकार इतनी प्रतिबद्ध है तो 69 फीसदी टैक्स क्यों वसूला जा रहा है? डीजल पर सब्सिडी क्यों खत्म हुआ? सिलेंडर के दाम क्यों बढ़ाएं जा रहे हैं.यह कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने केंद्र को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस समय-समय पर बढती महंगाई को लेकर सरकार से सवाल पूछती रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

Fact Check: मंत्रियों की आलोचना करने पर इंडियन नेवी का अफसर बर्खास्त? वायरल लेटर निकला फर्जी, साबित हुआ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा

Giriraj Singh on Tejashwi Yadav's Wife: 'तेजस्वी यादव की पत्नी मतदाता कैसे बनीं', गिरिराज सिंह ने उठाए गंभीर सवाल

Bihar Cabinet Decision: महिलाओं को आरक्षण के बाद नीतीश कैबिनेट का एक और बड़ा फैसला, बिहार युवा आयोग का करेगी गठन

VIDEO: अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज का हाल बेहाल, हॉस्पिटल में घुसा बारिश का पानी, मरीज और लोग हुए परेशान, प्रशासन की खुली पोल

\