CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जिले में आयोजित 'प्रबुद्ध सम्मेलन' में हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि जनसंघ और बीजेपी के शुरुआती दिनों से ही हम 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे' जैसे नारे लगाते थे. कहते थे 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है'.
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने एक ही बार में धारा 370 हटाकर कश्मीर में पत्थरबाजी को खत्म कर दिया है. हमारा लक्ष्य आतंकवाद को पूरी दुनिया से हटाना है.
सीएम योगी का विपक्ष पर तंज:
#WATCH | At 'Prabudh Sammelan' organised in Bijnor district, UP CM Yogi Adityanath says, "From the very early days of Jana Sangh and the BJP, we used to raise slogans like 'Ek Desh Me Do Vidhan Do Pradhan Do Nishan Nahi Chalenge' we also use to say 'Jahan Huye Balidan Mookerjee,… pic.twitter.com/4NpKoaEZOZ
— ANI (@ANI) March 29, 2024
विपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा- अब अयोध्या में भगवान राम का सम्मान किया जा रहा है. गलत हाथों में वोट जाता है तो कर्फ्यू लगता है, सही हाथों में वोट जाता है तो कांवर यात्रा निकलती है.