चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के भाषण पर लगाया 72 घंटो का बैन, तो मंदिर पहुंच किया हनुमान चालीसा का पाठ
सीएम योगी आदित्यनाथ ( फोटो क्रेडिट - ANI )

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निर्वाचन आयोग से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर 72 घंटे का लगा प्रतिबंध लगाया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंच गए. सीएम योगी ने शहर के बीच में स्थित हनुमान सेतु पर बजरंग बली के मंदिर पहुंचे और उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया. योगी मंदिर में करीब 20 मिनट तक रहे. लेकिन इस दौरान उन्होंने किसी से बात नहीं की.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि उन्होंने कभी भी धर्म और जाति के नाम पर वोट नहीं मांगे बल्कि यह काम विपक्ष ने किया है. मेरठ में दिए गए अपने बयान पर चुनाव आयोग से मिले नोटिस के जवाब में उन्होंने कहा कि धर्म या जाति के आधार पर वोट मांगने के आरोप पूरी तरह से गलत हैं.

यह भी पढ़ें:- ऑलराउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा का बड़ा ऐलान, कहा- मैं BJP का समर्थन करता हूं, पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

योगी ने ट्विटर पर लिखा था कि बजरंग बली में उनकी अटूट आस्था है और किसी को बुरा लगे या कोई इससे अज्ञानतावश असुरक्षित महसूस करता है तो वह इस डर से अपनी इस आस्था को छोड़ नहीं सकते हैं. बजरंग बली उनके आराध्य हैं और हर शुभ कार्य के अवसर पर उनका स्मरण करते हैं.

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री योगी ने बीते दिनों चुनावी जनसभाओं में विपक्षी दलों पर तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला बोला था. उन्होंने 'अली-बजरंगबली' वाला बयान देने के अलावा भारत की सेना को 'मोदीजी की सेना' कहा था. इसका संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने योगी पर जनसभा या प्रेसवार्ता करने पर 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.