लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे. हलांकि उनकी इस मुलाकात को दिवाली की शुभकामनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है. उधर लखनऊ में सत्ता के गलियारे में इस मुलाकात के कई निहितार्थ निकाले जाने लगे हैं.
मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव की अनुपस्थिति भी चर्चा के केंद्र में है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को दीवाली उपहार भी दिए. हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई यह अभी तक पता नहीं चल सका है. इस दौरान नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में उनके बीच जो प्रतिद्वंदिता है वह आपसी व्यवहार में नहीं आनी चाहिए.
जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने मुलाकात के दौरान मुलायम सिंह यादव को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और उनकी सेहत का हालचाल लिया. दरअसल पिछली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जब मुलायम सिंह यादव से मुलाकात हुई थी तो उस समय अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह दोनों ही उपस्थित थे.