उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्रय गृहों का किया आकस्मिक दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: IANS)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लक्ष्मण मेला ग्राउंड, डालीगंज और किग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के तीन आश्रय गृहों का आकस्मिक दौरा किया. आदित्यनाथ ने गुरुवार की रात को दौरा करने के दौरान वहां रह रहे लोगों को प्रदान की जा रही बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की और उनसे बातचीत के दौरान शिकायतों को भी सुना. यह भी पढ़ें: CAA Protest: लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का दिया आदेश

योगी आदित्यनाथ के साथ जल शक्ति मंत्री महेंद्र नाथ सिंह, शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन, जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश, एसएसपी कलानिधि नैथानी और नगर आयुक्त इंद्र मणि त्रिपाठी थे.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने CAA पर दिया बयान, कहा- उपद्रव और हिंसा करने की छूट किसी को नहीं

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आश्रय गृहों में रह रहे बेघरों के लिए चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने और उन्हें गर्म पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से बेघरों के लिए भोजन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.