कोलकाता में सीबीआई और ममता सरकार की पुलिस की बीच की तनातनी में अब अन्य राजनैतिक पार्टियों की एंट्री भी हो चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी ने लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे का पूरा मजाक बना दिया है. केजरीवाल ने कहा कि कुछ साल पहले मोदी जी ने पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस पर कब्जा कर लिया था. केजरीवाल ने कहा कि अब मोदी जी ऐसा कर रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों से पहले भी दो-दो हाथ कर चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी भारत और लोकतंत्र के लिए खतरा है.
उन्होंने कहा कि वह इस कदम की सख्त आलोचना करते हैं. पूरे मममले में अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी से बात की है, साथ ही वे ममता बनर्जी से मिलने सोमवार को कोलकाता भी जा सकते हैं. ममता बनर्जी के सहयोग में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी आगे आएं हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आजादी खतरे में है. उसके खिलाफ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं. आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एकजुट है." अखिलेश यादव ने भी ममता बनर्जी से भी बात की है. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार पर जमकर बरसी सीएम ममता बनर्जी, कोलकाता पुलिस और CBI के प्रदर्शन के बाद बैठीं धरने पर
Spoke to Mamta didi and expressed solidarity. Modi-Shah duo’s action is completely bizarre and anti-democracy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2019
Modi ji has made a complete mockery of democracy and federal structure. Few years back, Modi ji captured Anti- Corruption Branch of Del govt by sending paramilitary forces. Now, this. Modi-Shah duo is a threat to India and its democracy. We strongly condemn this action https://t.co/Vay723LON9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2019
भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं.
आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 3, 2019
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर बीजेपी पर पश्चिम बंगाल में संवैधानिक तख्तापलट की योजना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट किया, "बीजेपी संवैधानिक तख्तापलट की तैयारी कर रही है, 40 सीबीआई अधिकारी कोलकाता पुलिस कमिश्नर के दफ्तर को घेरकर रखे हैं. संस्थाओं को बिना रोक टोक के तहसनहस किया जा रहा है. हम सोमवार को संसद में ये मुद्दा भी उठाएंगे. मोदी को जाना ही पड़ेगा, हम उन सभी विपक्षी दलों से बात कर रहे हैं जो लोकतंत्र बचाना चाहते हैं."
देश का आम आवाम भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती CBI के ख़िलाफ़ है। हम @MamataOfficial जी के साथ खड़े है। तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है। लोकतंत्र पर सबसे बड़ा ख़तरा। संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर अभूतपूर्व संकट। चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश.. https://t.co/S5tfqvKEoA
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 3, 2019
आरजेडी नेता लालू यादव ने भी पूरे मामले में ममता बनर्जी को समर्थन की बात कही है. लालू यादव ने कहा है CBI बीजेपी के गठबंधन सहयोगी की तरह काम कर रही है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि देश में तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है. उन्होंने लिखा, " देश का आम आवाम बीजेपी और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती CBI के खिलाफ है. हम @MamataOfficial जी के साथ खड़े है. तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है. लोकतंत्र पर सबसे बड़ा खतरा. संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर अभूतपूर्व संकट. चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश."