VIDEO: CM देवेंद्र फडणवीस पहुंचे नागपुर, हुआ जोरदार स्वागत, रैली में शहर के लोगों का किया अभिवादन

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस अपने गृहनगर पहुंचे. जहांपर बीजेपी के नेताओं ने और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बड़ी तादाद में बीजेपी समर्थक मौजूद थे.

Credit-(X ,ANI )

नागपुर, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस अपने गृहनगर पहुंचे. जहांपर बीजेपी के नेताओं ने और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बड़ी तादाद में बीजेपी समर्थक मौजूद थे. इस दौरान नागपुर एयरपोर्ट के पास उन्होंने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया.

इसके बाद गाड़ी में बैठकर उनकी रैली की शुरुवात हुई. इस समय उन्होंने नागपुर शहर के लोगों का अभिवादन किया. उनकी इस रैली में बीजेपी के समर्थक और कार्यकर्ता काफी उत्साही दिखाई दिए. शहर में एयरपोर्ट से लेकर तो सभी तरफ देवेंद्र फडणवीस के बड़े बड़े होर्डिंग दिखाई दे रहे है. ये भी पढ़े:Maharashtra Govt Jobs: महाराष्ट्र के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबर! सीएम बनते ही फड़नवीस ने की 1.5 लाख नौकरियों की घोषणा

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे नागपुर 

फिलहाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नागपुर में स्वागत रैली शरू है. इस समय उनके साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस और भाजपा के प्रदेश प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद हैं. फडणवीस इस स्वागत रैली में रोड शो करते हुए अपनी घर तक जाएंगे.

 

Share Now

\