जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने हिंदी के ख्यातिलब्ध साहित्यकार व आलोचक नामवर सिंह के निधन पर दुख जताते हुए इसे हिंदी साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में लिखा, ‘‘प्रख्यात साहित्यकार व समालोचक डॉ. नामवर सिंह जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं.'’
गहलोत के अनुसार, ‘‘नामवर सिंह ने आलोचना के माध्यम से हिंदी साहित्य को नए आयाम दिए, उनका देहांत हिन्दी साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.'’ वहीं उप मुख्यमंत्री पायलट ने अपने शोक संदेश में लिखा है, ‘‘नामवर जी के निधन से हिंदी साहित्य जगत में हुई रिक्तता को भर पाना मुश्किल है. हिंदी आलोचना में उनका योगदान सदैव शोधार्थियों और समाज का मार्गदर्शन करता रहेगा.’’
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने ट्वीट किया, ‘‘प्रख्यात साहित्यकार एवं समालोचक डॉ. नामवर सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. हिन्दी साहित्य जगत में उनका अमूल्य योगदान चिरस्मरणीय रहेगा.’’