'गुजरात ने 26 सांसद दिए फिर भी BJP ने यहां के लिए कुछ नहीं किया' भाजपा पर बरसे CM केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा देश भर में पार्टी ऑफिस बनाने के लिए पैसा खर्च कर रही है, लेकिन गुजरात में ये एक अच्छा स्कूल तक नहीं बना पाए.

दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर हैं. वड़ोदरा में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की. इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गुजरात सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा  देश भर में पार्टी ऑफिस बनाने के लिए पैसा खर्च कर रही है, लेकिन गुजरात में ये एक अच्छा स्कूल तक नहीं बना पाए.

उन्होंने कहा गुजरात ने पिछले दो चुनाव से लगातार भाजपा को 26 सीटे जिताई. लेकिन गुजरात का एक भी काम नहीं किया. आपने सोचा आपको क्या मिला आपके लिये क्या किया?

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पेपर लीक, नक़ली शराब से मौत, ब्रिज का टूटना आपकी इतनी सारी समस्याओं को क्या बीजेपी ने संसद में उठाया, जब लोग समस्या से गुजर रहे थे, तब भाजपा के लोद संसद में बैठकर तालिया बजा रहे थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दस सालों से दिल्ली में लगातार अच्छे सरकारी स्कूल बन रहे हैं और तीस साल में गुजरात में एक भी ढंग का सरकारी स्कूल नहीं बना, क्योंकि इनके लिये जनता नहीं सत्ता ज़रूरी है. इन्हें सिर्फ़ आता है सत्ता से पैसा और पैसे से सता बनाना. ग़रीब जनता के भविष्य की इन्हें कोई चिन्ता नहीं है.

Share Now

\