दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: पाक मंत्री को सीएम अरविंद केजरीवाल का करारा जवाब, कहा- मोदी जी मेरे भी प्रधानमंत्री
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है. भारत के हर चुनाव में दिलचस्पी दिखाने वाले पाक ने कहा, इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की हार होनी चाहिए. पाकिस्तान के साइंस एंड टैक्नालॉजी मिनिस्टर फवाद हुसैन ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में अपील की. पाक मंत्री ने लिखा "मोदी को हराना चाहिए. वह इस वक्त अन्य राज्य के चुनाव (दिल्ली) हारने के प्रेशर में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं. कश्मीर, नागरिकता संसोधन कानून और गिरती अर्थव्यवस्था पर देश-दुनिया से मिली प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है." पूरे मामले में अब पाक मंत्री को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने करारा जवाब दिया है.

दिल्ली चुनावों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने पर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने फवाद हुसैन को भारत के आंतरिक मसलों से दूर रहने की नसीहत दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी भारत के और उनके भी प्रधानमंत्री हैं और दिल्ली चुनाव भारत का आंतरिक मसला है. हमें भारत के आंतरिक मामलों में आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का दखल बर्दाश्त नहीं."

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: एक्शन में चुनाव आयोग, अनुराग ठाकुर पर 72 और प्रवेश वर्मा पर 96 घंटों का लगाया बैन.

सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-

कुमार विश्वास का ट्वीट-

बता दें कि फवाद हुसैन इमरान खान सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हैं. वे अक्सर अपने अजीबो-गरीब बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. अपने बयानों से कई बार पर खुद की इमरान सरकार की फजीहत करवा चुके हैं. पाक मंत्री के इस ट्वीट पर कुमार विश्वास ने भी खरी-खोटी सुनाई है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होंगे, वहीं चुनाव नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी आप और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस भी चुनाव में जीत की कोशिशों में जुटी है. इन दिनों बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है.