
Patparganj elections 2025: दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. शुरुआती रुझानों मेंआम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अवध ओझा पीछे चल रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रविंदर नेगी 1,000 से अधिक वोटों से आगे हैं. सुबह 10 बजे तक भाजपा के रविंदर नेगी और आप के अवध ओझा 4,000 से अधिक वोट हासिल कर चुके हैं, जबकि कांग्रेस के अनिल कुमार सिर्फ 1,000 वोटों पर अटके हुए हैं.
बसपा के ओम शंकर पांडे भी इस मुकाबले का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी स्थिति अभी कमजोर दिख रही है. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, मुकाबला और रोमांचक होता जाएगा.
मनीष सिसोदिया की सीट पर दिलचस्प लड़ाई
पटपड़गंज सीट पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास थी. 2020 के चुनाव में उन्होंने भाजपा के रविंदर सिंह नेगी को केवल 3,000 वोटों के मामूली अंतर से हराया था. इस बार बीजेपी ने फिर से नेगी को उतारा है, जो इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं, यूपीएससी ट्यूटर के रूप में मशहूर अवध ओझा को आम आदमी पार्टी ने मैदान में उतारा है.
एग्जिट पोल ने BJP की बढ़त का किया था दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार 5 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें कुल 70 सीटों के लिए वोट डाले गए. ओखला में 54.96% मतदान हुआ. एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी इस बार दिल्ली में सरकार बनाने के करीब है, जबकि आम आदमी पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. दिल्ली में बहुमत के लिए किसी भी दल को 36 सीटें जीतनी होंगी.
आप का भरोसा, भाजपा का उत्साह
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का कहना है कि उनकी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए कड़ी मेहनत की है और जनता फिर से आप पर भरोसा जताएगी. हालांकि, बीजेपी के बढ़ते प्रभाव, एआईएमआईएम की सक्रियता और कांग्रेस की वापसी की कोशिशों के कारण इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प बन चुका है.
पटपड़गंज समेत पूरे दिल्ली की निगाहें इस वक्त मतगणना पर टिकी हुई हैं. क्या भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी या आप एक बार फिर दिल्ली की गद्दी पर बैठेगी? कुछ ही घंटों में यह साफ हो जाएगा!