नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से पास, सोनिया गांधी ने कहा-आज भारत के संवैधानिक इतिहास का काला दिन
लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी नागरिकता संशोधन बिल 2019 पास हो गया है. बताना चाहते है कि इसके पक्ष में 125 वोट और विपक्ष में 105 वोट पड़े हैं. वही इस बिल के पास होने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोनिया गांधी ने कहा कि आज भारत के संवैधानिक इतिहास का काला दिन है. शिवसेना ने वोटिंग के दौरान राज्यसभा से वॉकआउट भी किया. इस दौरान सदन में खूब हंगामा भी हुआ.
नई दिल्ली. लोकसभा के बाद राज्यसभा (Rajya Sabha) से भी नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) पास हो गया है. बताना चाहते है कि इसके पक्ष में 125 वोट और विपक्ष में 105 वोट पड़े हैं. वही इस बिल के पास होने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि आज भारत के संवैधानिक इतिहास का काला दिन है. शिवसेना ने वोटिंग के दौरान राज्यसभा से वॉकआउट भी किया. इस दौरान सदन में खूब हंगामा भी हुआ.
वही विपक्षी दलों अमित शाह (Amit Shah) ने निशाना साधते हुए कहा कि आप चाहते क्या हैं, पूरी दुनिया से मुसलमान यहां आएं और उन्हें हम नागरिक बना दें, फिर यह देश कैसे चलेगा. उन्होंने आगे सवाल किया कि क्या हम किसी भी देश से आने वाले मुस्लिमों को अपने देश की नागरिकता दे दें. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन बिल 2019 राज्यसभा से पास, पक्ष में पड़े 125 वोट, विपक्ष में 105
सोनिया गांधी ने कहा-आज भारत के संवैधानिक इतिहास का काला दिन
ज्ञात हो कि इससे पहले राज्यसभा में नागरिकता बिल 2019 को सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव खारिज हो गया है.सेलेक्ट कमेटी में ना भेजने के पक्ष में 124 वोट और विरोध में 99 वोट पड़े.