लखनऊ. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश के ज्यादातर हिस्सों में इसका विरोध शुरू है. बताना चाहते है कि पूर्वोतर से शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन अब उत्तर भारत में पहुंच गया है. इसी कड़ी में यूपी के अलीगढ़ और राजधानी लखनऊ में हुए उग्र प्रदर्शनों की चिंगारी पूर्वांचल के मऊ जिले तक आ गयी है. मऊ जिले में सोमवार को हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इलाके में एक दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की. साथ ही भीड़ ने दक्षिण टोला थाने को भी आग के हवाले कर दिया. वही मौजूदा हालात को देखते हुए अगले आदेश तक मऊ जिले में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश प्रशासन ने दिया हुआ है.
ज्ञात हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मऊ में फिलहाल हालात काबू में हैं और तनाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है. वही मऊ में हिंसा पर आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में 28 लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही इस मामले की जांच चल रही है. यह भी पढ़े-नागरिकता कानून का विरोध जारी: दिल्ली के सीलमपुर स्टेशन को खोला गया, हिंसक प्रदर्शन के बाद हुआ था बंद
मऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश-
Mau District Magistrate: All schools and colleges in the district to remain closed till further orders. #CitizenshipAmendmentAct
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2019
गौरतलब है कि दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल मिर्जा हाजीपुरा चौक पर सोमवार को नागरिकता कानून और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था. इसी दौरान पुलिस थाने को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले करने की कोशिश की थी.