नागरिकता कानून का विरोध जारी: दिल्ली के सीलमपुर स्टेशन को खोला गया, हिंसक प्रदर्शन के बाद हुआ था बंद
हिंसक प्रदर्शन (Photo Credits-ANI twitter)

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. पूर्वोत्तर, असम और बंगाल से शुरू हुआ विरोध अब उत्तर भारत में पहुंच गया है. देश की राजधानी में भी इस कानून का तगड़ा विरोध सामने आ रहा है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर (Seelampur) इलाके में भी बड़ी संख्या में लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नागरिकता कानून को वापस लिया जाए. सीलमपुर इलाके में प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए. साथ ही पथराव के दौरान कई पुलिसवाले और प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि इलाके में अब हालात काबू में है.

बता दें कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटा लिया है. जिसके बाद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का सीलमपुर स्टेशन (Seelampur Station) यात्रियों के लिए खोल दिया है. इससे पहले भीड़ को काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. हिंसक प्रदर्शन के चलते सीलमपुर से जाफराबाद जानेवाली सड़क को बंद कर करने का फैसला प्रशासन ने लिया हुआ है. यह भी पढ़े-नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में नहीं थम रहा बवाल, सीलमपुर-जाफराबाद में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

ज्ञात हो कि हिंसक प्रदर्शन के चलते सीलमपुर, जफराबाद, वेलकम, मौजपुर-बाबपुर, गोकुलपुरी समेत कई मेट्रो स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद इन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो नहीं रूक रही थी.