नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली (Delhi) में फिर बवाल हुआ है. पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर (Seelampur) इलाके में मंगलवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ रैली निकाली गई जिस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. इसके अलावा कई बसों को भी नुकसान पहुंचाया. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस (Tear Gas) के गोले छोड़े. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों- वेलकम, जाफराबाद (Jafrabad), मौजपुर-बाबरपुर, जोहरी एनक्लेव, शिव विहार और गोकुलपुरी के प्रवेश व निकास द्वार मंगलवार को बंद कर दिए गए.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीलमपुर टी प्वाइंट पर लोग एकत्र हुए और दोपहर करीब बारह बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. प्रदर्शनकारी सीलमपुर से जाफराबाद की ओर बढ़ रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और सरकार के विरोध में नारे लगाए. सीलमपुर चौक पर सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की तब उनके बीच संघर्ष हुआ. यह भी पढ़ें- जामिया हिंसा मामला: दिल्ली पुलिस ने क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले 10 लोगों को किया गिरफ्तार, इनमें कोई भी छात्र शामिल नहीं.
Delhi: Police take away protesters from the spot in Jafrabad area where a clash broke out between police and protesters, during protest against #CitizenshipAmendmentAct today. Police has also used tear gas shells to disperse the protesters. pic.twitter.com/GU5mzV0dKm
— ANI (@ANI) December 17, 2019
प्रदर्शन में शामिल मोहम्मद सादिक ने समाचार एजेंसी ‘भाषा’ को बताया कि उनका यह विरोध जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई तथा देश में एनआरसी लागू करने के लिए तैयार की जा रही पृष्ठभूमि के खिलाफ है.
वहीं, कासिम नामक एक अन्य व्यक्ति ने कहा ‘देश में एनआरसी लागू नहीं होना चाहिए. हमारा विरोध इसी बात को लेकर है. पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है ताकि एनआरसी को देश भर में लागू किया जाए.’ बता दें कि प्रदर्शनकारियों द्वारा जाफराबाद थाने के बाहर भी प्रदर्शन हुआ और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए गए.
भाषा इनपुट