दुमका (झारखंड). नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के मुद्दे पर हिंसा को तूल देने का कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि विपक्ष की हरकतों से यह साबित हो गया है कि इस विधेयक को पारित करना ‘‘हजार प्रतिशत सही’’ था और आगजनी में शामिल लोगों की पहचान उनके कपड़ों से ही हो जाती है. वही पीएम मोदी (PM Modi) ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम और कांग्रेस के पास विकास का रोडमैप तक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि JMM और कांग्रेस के पास झारखंड के विकास का न कोई रोडमैप है, न इरादा है और न भूतकाल में कभी कुछ किया है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल नागरिकता कानून को लेकर आग भड़का रहे हैं लेकिन पूर्वोत्तर के लोगों ने हिंसा को खारिज कर दिया है. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंसा के रास्ते पर निकले युवाओं को सही रास्ते पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के विकास कार्यों के बाद, बहुत से युवा अब मुख्यधारा में लौट रहे हैं, इसके साथ ही मुझे खुशी है कि वे अपने परिवारों के बीच वापस आने लगे हैं. यह भी पढ़े-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- बीजेपी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने की आदत हो गई
ANI का ट्वीट-
Prime Minister Narendra Modi in Dumka, Jharkhand: Congress & their allies are creating a ruckus. They are doing arson because they did not get their way. Those who are creating violence can be identified by their clothes itself. https://t.co/UDb7gDJg6S
— ANI (@ANI) December 15, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘देश देख रहा है ; विधेयक को संसद की मंजूरी मिलने के बाद मोदी में लोगों की आस्था और मजबूत हुई है। उनकी (विपक्ष की) हरकतों से प्रदर्शित होता है कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक को संसद में पारित करने का फैसला 1,000 प्रतिशत सही था.’’दरअसल, इस कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां कई रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और बसों को भीड़ ने पिछले दो दिनों में आग के हवाले कर दिया.
प्रधानमंत्री ने किसी पार्टी या समुदाय का जिक्र किए बगैर कहा कि जो लोग आगजनी (संपत्ति में) कर रहे हैं उन्हें टीवी पर देखा जा सकता है...उनकी पहचान उनके द्वारा पहने गए कपड़ों से ही हो जाती है.
(भाषा इनपुट के साथ)