बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी में भी वंशवाद? नवंबर में चिराग पासवान को मिल सकती है पार्टी की कमान

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की कमान अपने बेटे चिराग पासवान को सौंप सकते हैं, जिन्हें मंगलवार को पार्टी की बिहार इकाई का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया. लोजपा में पीढ़ीगत बदलाव का संकेत देते हुए सूत्रों ने बताया कि 35 वर्षीय चिराग नवंबर में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं.

चिराग पासवान (Photo Credits- PTI)

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की कमान अपने बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) को सौंप सकते हैं, जिन्हें मंगलवार को पार्टी की बिहार (Bihar) इकाई का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया. लोजपा में पीढ़ीगत बदलाव का संकेत देते हुए सूत्रों ने बताया कि 35 वर्षीय चिराग नवंबर में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं. वह बिहार की जमुई (Jamui) लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं. लोजपा अपने स्थापना दिवस 28 नवंबर को राज्य में रैली आयोजित करने की योजना बना रही है.

पार्टी के नये नेतृत्व के बारे में जब राम विलास पासवान से संवाददाताओं ने पूछा तो उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने नेतृत्व के बारे में निर्णय ले सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘यह तय है कि नयी पीढ़ी पार्टी की कमान संभालने आगे आएगी.’’ लोजपा की बिहार इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर चिराग पासवान अपने चाचा पशुपति कुमार पारस की जगह लेंगे. यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: महागठबंधन में दरार, नाथनगर सीट पर मांझी की दावेदारी के बावजूद RJD ने उतारा अपना उम्मीदवार.

पारस को राम विलास पासवान के एक और भाई राम चंद्र पासवान के निधन के बाद लोजपा की इकाई दलित सेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. केंद्र में सत्तारूढ़ राजग में भाजपा की सहयोगी लोजपा के लोकसभा में पांच सदस्य हैं.

Share Now

\